चंदौली : चोरों ने तीन गांवों में घरों को बनाया निशाना, नकदी व लाखों के आभूषण लेकर हुए चंपत 

चंदौली। चोरों ने सदर कोतवाली के बसिला, चैनपुर व डिग्घी समेत दो अन्य गांव में बुधवार की रात तीन घरों का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद पहुंची मौका- मुआयना करने के साथ ही छानबीन में जुटी रही।

 

चंदौली। चोरों ने सदर कोतवाली के बसिला, चैनपुर व डिग्घी समेत दो अन्य गांव में बुधवार की रात तीन घरों का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद पहुंची मौका- मुआयना करने के साथ ही छानबीन में जुटी रही।

चोर बुधवार की रात बसिला गांव निवासी कलीम का परिवार घर पर नहीं था। घर के दरवाजे पर ताला लगा था। चोर तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। आहट से कलीम के भाई नईम की नींद खुल गयी और वे चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर चोर भाग खड़े हुए। 

चैनपुरवा गांव में अभिमन्यु यादव के घर मे घुस कर 60 हजार नकदी व सोने. चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। जाते समय घर के बाहर रखा दो बोरी चावल भी उठा ले गए। इसी तरह डिग्घी गांव में तीसरी घटना को अंजाम दिया। अब्दुल वहाब के घर में रखा बक्से को उठा ले गए। कोतवाल संजीव मिश्रा ने गृहस्वामियों की ओर से तहरीर दी गई है। घटनाओं की छानबीन की जा रही है।