चंदौली : ताला तोड़कर घुसे चोर, परिवार के लोगों को कमरे में बंदकर खंगाला घर, पांच लाख का माल उड़ाया
चंदौली। अलीनगर थाना के एकौनी गांव में रविवार की रात संजय सिंह के घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुस गए। जिन कमरों में परिवार के लोग सोए थे, उन कमरों का दरवाजा बाहर से बंदकर पूरा घर खंगाल दिया। नकदी समेत लगभग पांच लाख का माल पार कर दिया। पुलिस मौका-मुआयना के साथ चोरों का पता लगाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, संजय सिंह का परिवार रविवार की रात खाना खाने के बाद घर के दो कमरों में सोया था। देर रात घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर से अंदर घुस गए। जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
इसके बाद दूसरे कमरों में रखे आभूषण व कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की भोर में परिवार के लोग जगे तो कमरों का दरवाजा बाहर से बंद देख, उन्हें शंका हुई। पड़ोसियों को फोनकर किसी तरह दरवाजा खुलवाया। बाहर निकले तो घर की हालत देख अवाक रह गए। भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।