चंदौली : चोरों ने सर्राफा दुकान व जनरल स्टोर का ताला तो़ड़कर गहने व नकदी पर किया हाथ साफ, छानबीन में जुटी पुलिस 

सदर कोतवाली के जगदीशसराय गांव में रविवार की रात चोरों ने सर्राफा की दुकान व जनरल स्टोर का ताला तोड़कर डेढ़ किलो चांदी, 25 ग्राम सोना के आभूषण के साथ ही 20 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौका-मुआयना करने के साथ ही छानबीन में जुटी है।
 

चंदौली। सदर कोतवाली के जगदीशसराय गांव में रविवार की रात चोरों ने सर्राफा की दुकान व जनरल स्टोर का ताला तोड़कर डेढ़ किलो चांदी, 25 ग्राम सोना के आभूषण के साथ ही 20 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौका-मुआयना करने के साथ ही छानबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार चंदौली नगर के विजय सेठ की जगदीशसराय में आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम वह दुकान बंद करके अपने घर चले आए थे। देर रात पहुंचे चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हुए। दुकान में रखे 25 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वहीं चोरों ने समीप स्थित मक्खन कुमार की जनरल स्टोर की दुकान को भी निशाना बनाया। दुकान के गल्ले में रखे 20 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने दुकानों का ताला टूटा देखा तो दुकानदारों को इसकी सूचना दी। दुकानकार भागकर मौके पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो दुकान में सामान बेतरतीब ढंग से बिखरा पड़ा था। वहीं आभूषण व नकदी गायब था। कोतवाल संजीव मिश्रा ने बताया कि सराफा और जनरल स्टोर की दुकान में चोरी का मामला संज्ञान में आया है। इसकी छानबीन की जा रही है।