चंदौली : ज्वेलरी की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने उड़ाया लाखों का आभूषण, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

 

चंदौली। अलीनगर थाना के साहूपुरी स्थित वेदव्यास मंदिर के समीप ज्वेलरी की दुकान में सेंध लगाकर शनिवार की रात लाखों के आभूषण पार कर दिए। आसपास के लोगों ने भुक्तभोगी को सूचना दी। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसी टीवी कैमरे के फुजेट खंगाल रही है।

अछैवर सेठ की दुकान मंदिर के पास है। शनिवार की शाम दुकान का ताला बंदकर घर चले गए। देर रात शातिर चोरों ने दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रविवार की सुबह आसपास के लोग जब घूमने के लिए निकले तो दीवार टूटी देख दुकानदार को सूचित किया। भुक्तभोगी भागकर मौके पर पहुंचे। दुकान का शटर खोलकर अंदर गए तो हालत देखकर हतप्रभ रह गए। चोरों ने गहने और आभूषण पार कर दिया था।

उन्होंने तत्काल पुलिस को फोनकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा। साथ ही अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी है। भुक्तभोगी के अनुसार लगभग 10 लाख से अधिक के आभूषण चोरी हुए हैं।