चंदौली : जिले के तीन सीओ का कार्यक्षेत्र बदला, सुदृण होगी कानून व्यवस्था 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्हें तत्काल नई तैनाती वाले स्थानों पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा कि सर्किल आफिसर के कार्यक्षेत्र में बदलाव से जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगेगी। 
 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्हें तत्काल नई तैनाती वाले स्थानों पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा कि सर्किल आफिसर के कार्यक्षेत्र में बदलाव से जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगेगी। 

लखनऊ से ट्रांसफर होकर जिले में आए अनिल राय को सदर, सीओ सदर रहे रामवीर सिंह को सकलडीहा और चकिया सीओ प्रीति त्रिपाठी के गैरजनपद स्थानांतरण के बाद खाली सर्किल में सकलडीहा सीओ शेषमणि पाठक को भेजा गया है।

क्षेत्राधिकारियों की तैनाती से कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है। दरअसल, जिले में कानून व्यवस्था बेपटरी है। हौसलाबुलंद अपराधी आएदिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे आमजन में दहशत का माहौल है। एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस अपराधियों की नकेल कसने के लिए अलर्ट है।