चंदौली : ट्रेन से कटकर ठेला दुकानदार की मौत

मुख्यालय स्थित सावजी पोखरा के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से ठेला दुकानदार की मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।   
 

चंदौली। मुख्यालय स्थित सावजी पोखरा के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से ठेला दुकानदार की मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।   

जानकारी के अनुसार धीना थाना के रैथा गांव निवासी गोविंद गुप्ता (36) नगर में किराए पर कमरा लेकर पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। इलिया मोड़ के समीप ठेला पर अंडा की दुकान लगाता था। इसकी कमाई से घर-परिवार चलता था। सोमवार की सुबह किसी काम से सकलडीहा रोड पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्टा हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। 

शव की शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। गोविंद को दो पुत्र और एक पुत्री है। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।