चंदौली : परिवार से नाराज होकर जा रही महिला को आरपीएफ ने सकुशल वापस पहुंचाया घर
घर से विवाद करने के बाद बिना बताए जा रही महिला को आरपीएफ ने ट्रेन से सकुशल बरामद किया। मेरी सहेली की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त महिला को बरामद किया, जिसके बाद महिला के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुँचे परिजनों को महिला को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों आरपीएफ समेत मेरी सहेली की टीम को धन्यवाद कहा।
चंदौली। घर से विवाद करने के बाद बिना बताए जा रही महिला को आरपीएफ ने ट्रेन से सकुशल बरामद किया। मेरी सहेली की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त महिला को बरामद किया, जिसके बाद महिला के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुँचे परिजनों को महिला को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों आरपीएफ समेत मेरी सहेली की टीम को धन्यवाद कहा।
आरपीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 02311 कालका मेल ट्रेन के पैंट्रीकार में एक महिला ससुराल में झगड़ा करके बिना बताए कहीं जा रही है। डीडीयू में ट्रेन प्लेटफार्म नंबर सात नम्बर पर आते ही। आरपीएफ की महिला टीम मेरी सहेली ने पैंट्रीकार चेक किया तो महिला बैठी हुई थी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण एवं साथ मेरी सहेली टीम की महिला आरक्षी स्नेहलता कुमारी द्वारा उक्त गाड़ी को अटेंड किया और महिला को पोस्ट ले आए. उक्त महिला को साथ लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया जिसका महिला अधिकारी सरिता गुर्जर तथा महिला आरक्षी अनामिका विश्वास द्वारा काउंसलिंग किया गया।
इस दौरान उक्त महिला ने अपना नाम व पता -वंदना कुमारी, उम्र करीब -28 वर्ष, पति- रविकांत सिन्हा, निवासी- मुरी, थाना-दरीगाँव, जिला-रोहतास, सासाराम, बताई. आगे पूछने पर बताइ कि मेरी सास से झगड़ा हो गया था। इस कारण मैं घर पर बिना बताए नाराज हो कर चली जा रही थी. उक्त महिला के परिजनो को सूचना दी गई।
सूचना पाकर उक्त महिला के पति रविकांत सिन्हा और महिला के भाई गणेश निवासी - कोचस, सासाराम, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर आए उक्त महिला से संबंधित उचित दस्तावेज सत्यापन कर उसके परिजनों को सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया गया. जिसके बाद महिला के परिजनों ने आरपीएफ बल और मेरी सहेली टीम के इस कार्य तारीफ करते हुए धन्यवाद कहा।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली थी कि कालका मेल ट्रेन से एक महिला घर से नाराज होकर कहीं जा रही थी तत्काल मेरी सहेली टीम को उक्त ट्रेन पर भेजा गया महिला को सकुशल उतारा गया व परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया।