चंदौली : स्कूल में कुर्सी-मेज पर पैर रखकर आराम फरमाते प्रधानाध्यापक का फोटो वायरल, विभाग करेगी कार्रवाई
चंदौली। शासन की लाख सख्ती के बावजूद शिक्षकों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। धानापुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय किशुनपुरा में सोमवार को इसकी बानगी देखने को मिली। प्रधानाध्यापक बच्चों को पढ़ाने की बजाए कुर्सी मेज पर पैर रखकर आराम फरमाते दिखे। ग्रामीणों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बीएसए ने इसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
चंदौली। शासन की लाख सख्ती के बावजूद शिक्षकों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। धानापुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय किशुनपुरा में सोमवार को इसकी बानगी देखने को मिली। प्रधानाध्यापक बच्चों को पढ़ाने की बजाए कुर्सी मेज पर पैर रखकर आराम फरमाते दिखे। ग्रामीणों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बीएसए ने इसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
विद्यालय में सोमवार को कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक एक कमरे में कुर्सी और मेज पर पैर फैलाकर गहरी नींद में सोए थे। ग्रामीणों ने उनकी फोटो खींच ली और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
उनका कहना रहा कि इस तरह के शिक्षक ही शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रहे हैं। बहरहाल जानकारी के बाद विभाग हरकत में आ गया है। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में इस तरह की हरकत गंभीर लापरवाही है। जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।