चंदौली : तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ाया बदमाश, पुलिस ने भेजा जेल 

धानापुर थाने की पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के नरौली गांव के पास तमंचा और कारतूस के साथ बदमाश को पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 

 

चंदौली। धानापुर थाने की पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के नरौली गांव के पास तमंचा और कारतूस के साथ बदमाश को पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 

एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार की सुबह उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय व विवेक कुमार त्रिपाठी नरौली तिराहा पेट्रोल पंप के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से .315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। आरोपित की पहचान धीना थाना के दमनपुरा गांव निवासी संगम सिंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

पुलिस टीम में एसओ के साथ ही उपनिरीक्षक मोहम्मद सलीम, हेड कांस्टेबल दीपक त्रिपाठी व कांस्टेबल प्रदीप मौर्या शामिल रहे।