चंदौली : अगले साल जिले को मिल जाएगी मेडिकल कॉलेज की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने देखा निर्माण कार्य 

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने रविवार की शाम सैयदराजा के नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन का नक्शा व मॉडल देखा। वहीं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वार्ता कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिले को अगले साल दिसंबर तक मेडिकल कालेज बनकर तैयार होने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व त्वरित ढंग से निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए।

 

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने रविवार की शाम सैयदराजा के नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन का नक्शा व मॉडल देखा। वहीं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वार्ता कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिले को अगले साल दिसंबर तक मेडिकल कालेज बनकर तैयार होने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व त्वरित ढंग से निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज का निर्माण मानक के अनुरूप समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाईवे और जीटी रोड से जुड़ा यह देश का पहला मेडिकल कॉलेज है। इससे न सिर्फ जनपद बल्कि बिहार व आसपास के जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। लोग मेडिकल कॉलेज के बारे में गूगल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं यहां आकर अपना बेहतर तरीके से इलाज करा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि 322 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से मेडिकल कालेज का एकेडमिक ब्लाक, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक कार्य के लिए भवन बनेंगे। वहीं जिला अस्पताल में 500 बेड का अस्पताल बनेगा। उन्होंने मुख्यालय स्थित सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन आरओबी के बारे में चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर तक हर हाल में इसका निर्माण पूरा होना चाहिए। 15 अक्टूबर को इसे जनता को समर्पित करते हुए लोकार्पण कर दिया जाएगा। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना योद्धा बताया। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं पर तीखा प्रहार किया। जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, एडीएम अतुल कुमार, विधायक सुशील सिंह, साधना सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित रहे।