चंदौली : फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव

मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम बगही गांव में विवाहिता वैष्णवी (20) की संदिग्ध स्थितियों में फांसी के फंदे से झूलते हुए लाश मिली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 

चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम बगही गांव में विवाहिता वैष्णवी (20) की संदिग्ध स्थितियों में फांसी के फंदे से झूलते हुए लाश मिली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अननुसार वैष्णवी की शादी दिसम्बर में सरने गांव निवासी आशीष सेठ से हुई थी। वह 17 फरवरी को मायके आयी थी। मंगलवार की शाम अपने कमरे में गई लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकली। घर वालों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की के झांककर देखा तो वैष्णवी फंदे से लटक रही थी। 

घटना की भनक लगते ही ग्रामीण जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हौ और छानबीन में जुट गई है।