चंदौली : सैयदराजा पुलिस ने 18 गोवंशों को कराया मुक्त, तस्कर फरार
चंदौली। सैयदराजा थाना की पुलिस ने शनिवार को हाईवे पर भतीजा मोड़ के पास डीसीएम से 18 गोवंश को मुक्त कराया। जबकि तस्कर पहले ही फरार हो गया था। पशुओं को पालने के लिए स्थानीय लोगों को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान भतीजा मोड़ के पास लावारिस हाल में खड़ी डीसीएम दिखी। पुलिसकर्मियों ने देखा तो वाहन में 18 गोवंश लदे थे। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में थे।
तस्कर व चालक को संभवत: पहले ही क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी का पता चल गया था। ऐेसे में पहले ही फरार हो गए। कहा कि मवेशी आसपास के ग्रामीणों को पालने के लिए सुपुर्द कर दिया गया। वाहन को सीजकर थाने में खड़ा करा दिया गया है। तस्करों का पता लगाने और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है। अपराधियों व तस्करों के मंशूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप गुप्ता, कांस्टेबल रामसूरत चौहान शामिल रहे।