चंदौली : नशे में धुत निलंबित सिपाही ने बीच सड़क जमकर काटा बवाल 

शराब के नशे में धुत निलंबित सिपाही ने मंगलवार को बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। उसकी अजीबो गरीब हरकतें देख लोग दंग रह गए। इसकी सूचना मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। पुलिस उसे पकड़कर सदर कोतवाली ले आई। वहीं नशा कम होने तक लॉकअप में बंद रखा। इसके बाद मेडिकल कराया गया। कोतवाल ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। 
 

चंदौली। शराब के नशे में धुत निलंबित सिपाही ने मंगलवार को बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। उसकी अजीबो गरीब हरकतें देख लोग दंग रह गए। इसकी सूचना मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। पुलिस उसे पकड़कर सदर कोतवाली ले आई। वहीं नशा कम होने तक लॉकअप में बंद रखा। इसके बाद मेडिकल कराया गया। कोतवाल ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। 

निलंबित कांस्टेबल अरविंद कुमार सिंह पहले कंदवा थाने में तैनात था। शराब तस्करों से बातचीत का उसका आडियो वायरल हुआ था। वह शराब तस्कर को लोकेशन देने की बात कर रहा था। इस पर एसपी ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था। 

मंगलवार को निलंबित सिपाही ने नशे में धुत होकर रोड पर जमकर हंगामा किया। उसकी हरकतें जब लोगों ने देखी तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। निलंबित सिपाही को पकड़कर थाने लाया गया। उसकी हरकतें यहां भी नहीं रुकीं तो मजबूरन नशा उतरने तक लॉकअप में बंद करना पड़ा। 

जब सिपाही का नशा थोड़ा कम हुआ तो सदर पीएचसी पर भेजकर उसका मेडिकल मुआयना कराया गया। इसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई। कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि निलंबित सिपाही सर्विस रोड पर हंगामा कर रहा था। उसे पकड़कर लाकअप में बंद रखा गया। इसके बाद मेडिकल कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।