चंदौली : पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस के सामने आपस में भिड़े भाजपाई व पूर्व विधायक के समर्थक, मची अफरातफरी

चंदौली। जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर नोकझोंक व गाली-गलौच हुई। पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह पूर्व विधायक को सुरक्षित निकाला। उनकी गाड़ी बुलाकर वापस भेज दिया। 

 

चंदौली। जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर नोकझोंक व गाली-गलौच हुई। पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह पूर्व विधायक को सुरक्षित निकाला। उनकी गाड़ी बुलाकर वापस भेज दिया। 

हादसे में मृत बरहन गांव निवासी बृजेश सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए रविवार को जिला अस्पताल लाया गया था। घटना की सूचना के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं संग सुबह 11 बजे ही पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए थे। आधे घंटे बाद सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। 

युवक की मौत से आहत पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका गया, जबकि पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। इस पर दोनों तरफ से नोकझोक शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। किसी तरह पूर्व विधायक को सुरक्षा घेरे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के अंदर पहुंचाया। इसके बाद उनकी गाड़ी मंगाकर समर्थकों के साथ वापस घर भेज दिया। कार्यकर्ताओं की आपसी नोकझोक की वजह से पोस्टमार्टम हाउस पर आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा।