चंदौली एसपी की बड़ी कार्रवाई : 9 दारोगा सहित 26 कांस्टेबलों को किया इधर से उधर
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार को 26 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। वहीं नौ उपनिरीक्षको का भी स्थानांतरण किया है। उन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। एक साथ दो दर्जन से अधिक आरक्षियों के तबादले से खलबली मची है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानांतरण किया गया है।
अनिता सिंह को पुलिस लाइन से जनशिकायत प्रकोष्ठ, दिव्या कन्नौजिया अलीनगर से विशेष जांच प्रकोष्ठ, बालेंद्र यादव पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय, संदीपा तिवारी का थाना चकिया से महिला सहायता प्रकोष्ठ स्थानांतरण हुआ है।
इसी प्रकार यातायात कार्यालय में तैनात आरक्षी योगेश सिंह का मुगलसराय कोतवाली, पुलिस लाइन में तैनात विजय कुमार यादव का अभियोजन कार्यालय, पवन कुमार का पुलिस लाइन से साइबर सेल में स्थानांतरण किया गया है।
उर्दू अनुवादक अहमद हाशमी का जनशिकायत प्रकोष्ठ से थाना बबुरी, विजय कुमार गौड़ पुलिस लाइन से यूपी 112, कन्हैया लाल सोनकर का पुलिस लाइन से यूपी 112, चंदन कुमार धीना थाना से चकरघट्टा, ज्ञानेश्वर पांडेय धीना से अलीनगर, मुकेश कुमार मुगलसराय कोतवाली से गोपनीय कार्यालय, लालबहादुर पांडेय पुलिस लाइन से यातायात विभाग, विनोद पांडेय पुलिस लाइन से अलीनगर, रमाकांत पासवान पुलिस लाइन से अलीनगर, अशोक शर्मा बलुआ थाना से साइबल सेल, पंकज कुमार यादव बलुआ थाना से पुलिस लाइन, अरूण गिरी बलआ से चकिया, संतोष यादव अलीनगर से साइबर सेल, सुषमा यादव अलीनगर से सम्मन सेल, शैलेंद्र उपाध्याय चकरघट्टा से बबुरी, शीतला राय बलुआ से सम्मन सेल, सैयद सरताज पुलिस लाइन से बलुआ थाने भेजे गए हैं। वहीं आरक्षी रवींद्रनाथ का नौगढ़ से पुलिस लाइन व शमशेर बहादुर सिंह का सैयदराजा से चकरघट्टा स्थानांतरण का आदेश निरस्त कर दिया है।
नौ सब इंस्पेक्टरों का कार्यक्षेत्र बदला
कप्तान ने पुलिस लाइन में तैनात शिवानंद वर्मा को थाना सैयदराजा, विवेक त्रिपाठी को सदर कोतवाली से धानापुर थाना, मनोज कुमार सिंह का बबुरी से सकलडीहा थाना, सुनील मिश्र पुलिस लाइन से सैयदराजा, विजय प्रताप सिंह पुलिस लाइन से सदर कोतवाली, सुग्रीव गुप्ता धीना थाना से चौकी प्रभारी कमलापुर, महमूद आलम चौकी प्रभारी कमालपुर से अलीनगर थाना, राजकुमार यादव व नीरज सिंह को पुलिस लाइन से सदर कोतवाली भेजा है।