चंदौली : तेज रफ्तार कार ने सब्जी विक्रेता को मारी टक्कर, मौत

चंदौली। सैयदराजा थाना के भतीजा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार कार ने सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी। इससे सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
 

चंदौली। सैयदराजा थाना के भतीजा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार कार ने सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी। इससे सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सैयदराजा नगर के वार्ड नंबर 13 इंदिरा नगर निवासी सलीम राइन (70) ठेले पर सब्जी बेचने का काम करते थे। सोमवार की दोपहर सब्जी बेचने के लिए ठेला लेकर जा रहे थे। जैसे ही भतीजा मोड़ के समीप पहुंचे तभी बिहार की तरफ से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे ठेला दूर जा गिरा।

वहीं सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल वृद्ध को जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। सलीम सब्जी बेचकर अपना व परिवार का पेट पालते थे। उनकी मौत से परिजनों को गहरा आघात पहुंचा है। वहीं रोजी-रोटी का सहारा भी छिन गया।