चंदौली : एसपी ने परेड की ली सलामी, चेकिंग उपकरणों व ड्रोन कैमरे को सही रखने का दिया निर्देश
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इसके बाद कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। वहीं चेकिंग उकरण (मेटल डिटेक्टर) व ड्रोन कैमरे आदि की जांच की। उन्होंने उपकरणों और वाहनों के सही ढंग से रखरखाव के निर्देश दिए।
एसपी ने कहा, जवानों की वर्दी हमेशा साफ होनी चाहिए। खुद को फिट और चुस्त-दुरूस्त रखें। टर्नआउट मेंटेन करें। इसके बाद क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, आरआई कार्यालय, एमटी शाखा, कैश कार्यालय, जीडी दफ्तर, फील्ड यूनिट, यूपी-112, एएचटीयू, स्टोर, मेस, बैरक, भोजनालय, व्यायामशाला, चिल्ड्रेन पार्क आदि का अवलोकन किया। इस दौरान मिली कमियों को दुरूस्त करने पर जोर दिया।
एसपी ने कहा अभिलेखों व वाहनों का सही ढंग से रखरखाव किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अंत में ड्रोन कैमरे व मेटल डिटेक्टर की भी जांच की। उन्होंने मेटल डिटेक्टर को चालू कराकर खुद की जांच कराई। हालांकि उपकरण ठीक मिले। इस पर संतोष जताया। संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि उपकरणों का सही ढंग से रखरखाव करें। वहीं समय-समय पर इसे चालू कर जांच भी करते रहें। यदि किसी तरह की खराबी आए तो तत्काल दुरूस्त कराएं। ताकि ऐन वक्त पर किसी तरह की विषण परिस्थिति का सामना न करना पड़े।
इस दौरान एएसपी दयाराम, अनिल कुमार, सीओ सदर राजवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।