चंदौली एसपी ने गठित की दो टीमें, जनसमस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आनलाइन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए दो टीमों का गठन किया है। इसमें पुरूष व महिला आरक्षियों की तैनाती की गई है। आरक्षी वादियों से बात कर आइजीआरएस व अन्य पोर्टल पर आने वाली आनलाइन शिकायतों का निस्तारण करेंगे। साथ ही इसकी डिटेल रजिस्टर में भी अंकित करेंगे।
दरअसल, थानों व दफ्तरों में शिकायती पत्र देकर जब लोग थक जाते हैं तो आनलाइन पोर्टल पर शिकायत करते हैं, लेकिन इसका भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहा। इससे शासन-प्रशासन व पुलिस महकमे की छवि खराब हो रही है। ऐसे में कप्तान ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए दो टीमों का गठन किया है। टीमें पुलिस लाइन में मौजूद रहेंगी। वहीं आनलाइन शिकायतों पर नजर रखेंगी।
पुलिस वादी से बात कर निर्धारित अवधि के अंदर इनका निस्तारण कराएंगी। एक टीम में दो पुरूष व दो महिला आरक्षी व दूसरी टीम में दो पुरूष व एक महिला आरक्षी को शामिल किया गया है। इन्हें थानों से डाटा लेकर गांवों में संभ्रांत नागरिकों को फोन कर हाल-चाल लेने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी ने बताया कि बातचीत का लाभ यह होगा कि गांवों में अवांछनीय तत्वों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व आपराधिक घटनाओं की त्वरित जानकारी मिलेगी।
इससे सूचना तंत्र मजबूूत होगा। वहीं शिकायतों के त्वरित निस्तारण से पुलिस पर लोगों का भरोसा भी बढ़ेगा।.