चंदौली : चोरी की बाइक को ट्राली के साथ मॉडिफाइड कर करता था शराब की तस्करी, गिरफ्तार 

पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए खुद को अपडेट कर रही है तो चोर भी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे ही एक शातिर चोर की करतूत जानकर आप भी सकते में आ जाएंगे। मुग़लसराय कोतवाली पुलिस द्वारा पकडे गए चोर ने चोरी की बाइक को ट्राली में परिवर्तित कर दिया था। इसके जरिए शराब की तस्करी करता था। पुलिस जुगाड़ गाड़ी समझकर उसे अक्सर छोड़ देती थी।
 

चंदौली। पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए खुद को अपडेट कर रही है तो चोर भी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे ही एक शातिर चोर की करतूत जानकर आप भी सकते में आ जाएंगे। मुग़लसराय कोतवाली पुलिस द्वारा पकडे गए चोर ने चोरी की बाइक को ट्राली में परिवर्तित कर दिया था। इसके जरिए शराब की तस्करी करता था। पुलिस जुगाड़ गाड़ी समझकर उसे अक्सर छोड़ देती थी।

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे रविवार की रात हमीदपुर हरिजन बस्ती के पास 22 शीशी मिलावटी शराब व चाकू के साथ पकड़ा तो उसकी कारस्तानी उजागर हुई। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली शातिर चोर शराब की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है। इस पर घेरेबंदी कर हमीदपुर मोड़ के पास पकड़ा। गिरफ्तार चोर की पहचान मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के ढेबरा गांव निवासी रामजनम के रूप मे हुई है। उसने चोरी की बाइक को ट्राली का रूप दे दिया था। इसमें शराब छिपाकर लोगों को बेचता था। 

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो चोर ने बताया कि शरबा की तस्करी के लिए बाइक को ट्राली का रूप दे दिया था। पुलिस बाइक-ट्राली को जुगाड़ गाड़ी समझकर रोकती नहीं थी। इससे उसके लिए शराब तस्करी का काम आसान हो जाता था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।