चंदौली : अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 48 टेट्रा पैक बरामद 

इलिया थाने की पुलिस ने क्षेत्र के हटवा गांव के समीप सोमवार को तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास 48 टेट्रा पैक बरामद किया गया। उसे थाने लाकर पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 
 

चंदौली। इलिया थाने की पुलिस ने क्षेत्र के हटवा गांव के समीप सोमवार को तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास 48 टेट्रा पैक बरामद किया गया। उसे थाने लाकर पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

एसपी के निर्देश पर पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर व कांस्टेबल रमेश यादव सोमवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान हटवा गांव के पास एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने रोककर झोले की तलाशी ली तो अवैध शराब बरामद की गई। 
 

गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चांद थाना के सिरहिरा गांव निवासी मकरध्वज मौर्या के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि यूपी से शराब ले जाकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचता है। इससे अच्छी कमाई होती है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। 
एसआई ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। बिहार में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।