चंदौली : 5 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात क्षेत्र के नेवाजगंज मोड़ के पास शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। शातिर तस्कर के खिलाफ कोतवाली में पहले से ही आर्म्स एक्ट समेत संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज है। 

 

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात क्षेत्र के नेवाजगंज मोड़ के पास शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। शातिर तस्कर के खिलाफ कोतवाली में पहले से ही आर्म्स एक्ट समेत संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज है। 

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर मादक पदार्थ की खेप लेकर कहीं भागने की फिराक में है। इस पर नेवाजगंज के पास घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर 5 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हेतिमपुर गांव निवासी राजकुमार जायसवाल के खिलाफ पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। वह मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल के साथ उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, गिरीशचंद्र राय, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, आशुतोष चौधरी शामिल रहे।