चंदौली : 3 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली। धानापुर पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के खरखोलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से झोले में 3 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीसीएस एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर तस्कर खरखोलिया गांव की ओर से कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास घेरकर उसे धर-दबोचा। उसके पास एक झोला मिला।
तलाशी में 3 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शातिर तस्कर कंदवा थाना के बरहनी गांव निवासी अंजनी सिंह काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहा है।
पुलिस टीम में एसओ के साथ उपनिरीक्षक सलीम खान, उपनिरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, कार्तिक चौधरी व अरूण पटेल शामिल रहे।