चंदौली : विवेचना में लापरवाही बरतने पर छह दारोगा निलंबित, धान खरीद में अनियमितता का था मामला

चंदौली। धान खरीद में धांधली के मुकदमों की विवेचना में लापरवाही पर छह उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश पर दारोगाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एक साथ आधा दर्जन उपनिरीक्षकों पर कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है। 

 

चंदौली। धान खरीद में धांधली के मुकदमों की विवेचना में लापरवाही पर छह उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश पर दारोगाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एक साथ आधा दर्जन उपनिरीक्षकों पर कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है। 

जानकारी के अनुसार, चकिया कोतवाली क्षेत्र के छह क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ वर्ष 2018 में धांधली के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामलों की विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक चौथी यादव, शिवानंद वर्मा, सत्यनारायण शुक्ला, अवधेश सिंह, सुनील मिश्रा और राजकुमार को सौपी गई थी। 

तीन वर्ष से अधिक का समय गुजरने के बाद भी उपनिरीक्षक आरोपी प्रभारियों के खिलाफ नियम 141 के तहत नोटिस तामील नहीं कराया। हालांकि कोर्ट में पत्रावली प्रस्तुत होने के बाद मुकदमे का ट्रायल शुरु हो गया। कोर्ट के निर्देश पर छह उपनिरीक्षकों के खिलाफ एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि विवेचना में लापरवाही बरतने पर छह उपनिरीक्षकों को एसपी ने निलंबित किया है।