चंदौली : नाले में पहुंचा सात फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने पकड़कर चंद्रप्रभा बांध में छोड़ा 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह मुख्य मार्ग के किनारे नाले में बुधवार को सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने जाल फेंककर मगरमच्छ को पकड़ा। उसे चंद्रप्रभा बांध में छोड़ा गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। 
 

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह मुख्य मार्ग के किनारे नाले में बुधवार को सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने जाल फेंककर मगरमच्छ को पकड़ा। उसे चंद्रप्रभा बांध में छोड़ा गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। 

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मगरमच्छ तलीफशाह बीयर से निकलकर आहार की तलाश में नाले में पहुंच गया। उसकी लंबाई लगभग सात फीट थी। लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो सहम गए। वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी एबी सिंह के निर्देश पर वन दरोगा धर्मध्वजा सिंह, वनरक्षक सच्चिदानंद, प्रेम सिंह, राम मूरत, नगीना समेत अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे।

वन विभाग के कर्मियों ने जाल फेंककर मगरमच्छ को पकड़ लिया। उसे वाहन में लादकर लगभग 20 किलोमीटर दूर चंद्रप्रभा बांध ले जाकर छोड़ा। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बारिश के चलते इस समय चारों तरफ पानी है। नदी-नाले सभी उफनाए हुए हैं। ऐसे में मगरमच्छ बांधों से निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर पहुंच जा रहे हैं। हालांकि वन विभाग इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। 

चकिया व नौगढ़ इलाके में बारिश के दिनों में मगरमच्छ खतरा बन गए हैं। पिछले दिनों दो घटनाएं हो चुकी हैं। घर से बाहर गए युवकों पर मगरमच्छ ने धावा बोल दिया। किसी तरह युवकों ने अपनी जान बचाई। दरअसल, कर्मनाशा नदी के दह (गहरे पानी वाले स्थान) पर मगरमच्छों की कालोनी है। यहीं से निकलकर मगरमच्छ बांधों व रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं।