चंदौली : आरपीएफ ने बनाई योजना, स्टेशन पर घूमने वाले बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए मिलेगा सहारा

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के द्वारा रविवार को एक मीटिंग आयोजित किया गया, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर व आने जाने वाली ट्रेनों में मजदूरी के लिए ले जाने वाले बच्चों को संयुक्त रूप से रेस्क्यू करना, ट्रेनों में भीख मांगने वाले बच्चे, झाड़ू लगाने वाले बच्चे एवं भूले भटके बच्चों को रेस्क्यू कर उनके बेहतर भविष्य के लिए बाल सुधार गृह भेजने के लिए एवम बेहतर भविष्य के लिय चर्चा की गई। 
 

चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के द्वारा रविवार को एक मीटिंग आयोजित किया गया, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर व आने जाने वाली ट्रेनों में मजदूरी के लिए ले जाने वाले बच्चों को संयुक्त रूप से रेस्क्यू करना, ट्रेनों में भीख मांगने वाले बच्चे, झाड़ू लगाने वाले बच्चे एवं भूले भटके बच्चों को रेस्क्यू कर उनके बेहतर भविष्य के लिए बाल सुधार गृह भेजने के लिए एवम बेहतर भविष्य के लिय चर्चा की गई। 

प्रभारी निरीक्षक ने निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था हो, जिससे उनका भविष्य अच्छा बने और रेलवे में हो रहे बच्चों से सम्बंधित अपराध पर रोकथाम हो जाये। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि एक मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें चाइल्ड लाइन के साथ ट्रेनों में भीख मांगने वाले बच्चे व मजदूरी के लिए जबरदस्ती ले जाने वाले लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। 

ऐसे बच्चे जो स्टेशन पर घूमते हैं उन्हें बाल सुधार गृह भेज कर बेहतर जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करना है। बैठक में रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन डीडीयू के कोऑर्डिनेटर सुन्दर सिंह, महिला सदस्य व अन्य स्टाफ़ एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक रामविलास राम, महिला उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, बीपी सिंह व अन्य स्टाफ मीटिंग में उपस्थित रहे।