चंदौली : आरपीएफ ने रेलवे की जमीन अतिक्रमणकारियों से कराया मुक्त

सिकटिया गांव हत्याकांड मामले में रेलवे की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे पर आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग ने बुलडोजर चलवाकर खाली कराय। रेलवे ने कई बीघों में अतिक्रमण बनाए गए कच्चे-पक्के मकान गिराए गए. इस दौरान मौके पर भारी फोर्स तैनात रही। 
 

चंदौली। सिकटिया गांव हत्याकांड मामले में रेलवे की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे पर आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग ने बुलडोजर चलवाकर खाली कराय। रेलवे ने कई बीघों में अतिक्रमण बनाए गए कच्चे-पक्के मकान गिराए गए. इस दौरान मौके पर भारी फोर्स तैनात रही। 


बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र स्थिति सिकटिया गांव निवासी विशाल पासवान  की 13 नवंबर को निर्मम हत्या से इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त रहा। इसके लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पीएसी फोर्स तैनात की गई है साथ ही रेलवे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले बुलडोजर चला कर रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकान को धराशाई किया गया था। 

मंगलवार को भी रेलवे विभाग व आरपीएफ की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों के कच्चे पक्के मकान पर बुलडोजर चलवा कर जमीन खाली कराई इस दौरान आरपीएफ स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कई बीघा में फैले अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर खाली कराया गया। 

इस सबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि हमें उच्चाधिकारियों का निर्देश मिला अतिक्रमण हटवाने के लिए जिस पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है।


इस दौरान इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्ल्यू हेमंत कुमार, शमशेर बहादुर सिंह ,सचिन कुमार, वाई. सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।