चंदौली : आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान एक युवक को किया गिरफ्तार, 18 हजार से अधिक मूल्य की शराब बरामद

बिहार में पंचायत चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर आरपीएफ डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रही है। शनिवार की देर शाम फुट ओवर ब्रिज से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 18 हजार से अधिक के कीमत की शराब बरामद की है पूछताछ में युवक ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के कारण शराब के खेप ले जाकर उन्हें अधिक दामों में बेचता है।आरपीएफ ने कागजी कार्रवाई के बाद युवक को अग्रिम कार्यवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया।

 
 

चंदौली। बिहार में पंचायत चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर आरपीएफ डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रही है। शनिवार की देर शाम फुट ओवर ब्रिज से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 18 हजार से अधिक के कीमत की शराब बरामद की है पूछताछ में युवक ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के कारण शराब के खेप ले जाकर उन्हें अधिक दामों में बेचता है।आरपीएफ ने कागजी कार्रवाई के बाद युवक को अग्रिम कार्यवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया।

बता दें बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है। ऐसे में बिहार के चुनाव में शराब और कबाब का चलन जग जाहिर है। हालांकि बिहार में शराब बंदी है जिसके कारण शराब की कमी पूर्ण करने के लिए शराब तस्कर सक्रिय हैं।चन्दौली पुलिस द्वारा नकेल कसने के बाद तस्करों ने शराब तस्करी के लिए ट्रेनों को अपना साधन बना लिया और किस्तों में शराब तस्करी शुरू कर दी है। आरपीएफ डीडीयू ने सक्रियता बढ़ाई और गत दिनों पूर्व 40 हजार से अधिक शराब की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं शनिवार की देर शाम भी चेकिंग के दौरान 18 हजार से अधिक कीमत के शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

इस सबंध में आरपीएफ डीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक युवक को फुट ओवर ब्रिज से गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 18 हजार 200 रुपए की शराब बरामद की गई है। कागजी कार्रवाई के बाद युवक को आबकारी विभाग चन्दौली को सौंप दिया गया है। इस दौरान सीआईबी निरीक्षक डीडीयू पंकज यादव भी मौजूद रहे।