चंदौली : आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम के हत्थे चढ़ा टिकट दलाल, 11 टिकट बरामद
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। डीडीयू जंक्शन आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को बिहार के चैनपुर से टिकट दलाल को रेलवे के टिकटों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 5 वर्तमान के टिकट व 6 पिछले दिनों के टिकट बरामद हुए हैं। टिकट दलाल यात्रियों से अधिक पैसा लेकर टिकट बनाने का काम करता था।
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर डीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम ने बिहार के चैनपुर जिला कैमूर स्थित शिवांश कंप्यूटर ग्राहक सेवा केंद्र पर मंगलवार को छापेमारी की कार्रवाई की थी। यहाँ से रेलवे के 11 टिकट बरामद हुए जिनकी कुल कीमत लगभग 18 हजार हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है साथ ही टिकट निकालने का भी काम करता है जिसके पास तीन आईआरसीटीसी का यूजर आईडी भी मिला है अवैध रूप से यात्रियों से पैसा लेकर टिकट बेचता है उसने यह भी बताया कि उसके पास आईआरसीटीसी का कोई अधिकृत यूजर आईडी नहीं है।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है आज थाना चैनपुर जिला कैमूर स्थित शिवांश कंप्यूटर की दुकान में छापेमारी की गई है, जहां से दुकान के मालिक सर्वेश चंद्र पांडे को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से वर्तमान के पांच टिकट व बीते हुए कल के 6 टिकट बरामद हुए हैं जिसकी कुल कीमत लगभग 18 हजार है। उसके पास से नगद 16500 भी बरामद हुआ है। एक लैपटॉप जिसका इस्तेमाल टिकट बनाने के लिए किया जाता था वह भी बरामद हुआ है। एक रेडमी का फोन एक प्रिंटर भी मिला है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा कायम कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
इस छापेमारी में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक बाल गंगाधर, आरक्षी योगेंद्र बहादुर सिंह, कुंदन सिंह रेलवे क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक असलम खान, प्रधान आरक्षी पवन कुमार व दुर्गेश आनंद आदि लोग उपस्थित रहे।