चंदौली : त्रिनेत्र एप पर फीड होगा अपराधियों का रिकार्ड, एक क्लिक में खुल जाएगी कुंडली 

अब एक क्लिक में अपराधियों की पूरी कुंडली खुल जाएगी। पुलिस ने इसके लिए त्रिनेत्र एप्लिकेशन विकसित किया है। थानों में अपराधियों का डाटा कंप्यूटर में आनलाइन फीड किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को वर्चुअल मीटिंग में थानाध्यक्षों संग चर्चा की। इस दौरान अपराधियों का रिकार्ड आनलाइन करने पर जोर दिया।  
 

चंदौली। अब एक क्लिक में अपराधियों की पूरी कुंडली खुल जाएगी। पुलिस ने इसके लिए त्रिनेत्र एप्लिकेशन विकसित किया है। थानों में अपराधियों का डाटा कंप्यूटर में आनलाइन फीड किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को वर्चुअल मीटिंग में थानाध्यक्षों संग चर्चा की। इस दौरान अपराधियों का रिकार्ड आनलाइन करने पर जोर दिया।  

उन्होंने बताया कि आइजी एसके भगत की पहल पर एप्लिकेशन विकसित किया गया है। इस पर जिले के सभी अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड अपलोड किया जाएगा। सभी थानों में अपराधियों का डाटा कंप्यूटर में फीड कराएं। पुलिस के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी करने में सहूलियत होगी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसका आपराधिक रिकार्ड जानना चाहती है तो थाने में पूछताछ नहीं करनी होगी। संदिग्ध व्यक्ति का नाम और फोटो एप्लिकेशन में डालकर सर्च करने पर पूरा आपराधिक रिकार्ड खुल जाएगा। 

फोटो के जरिए चेहरे का मिलान कर संबंधित व्यक्ति के बारे में पुष्टि की जा सकती है। यह एप्लिकेशन सीधे जेल की विचारार्थ कैदी प्रबंधन प्रणाली से जुड़ा है। जेल के अंदर ट्रायल मैनेजमेंट सिस्टम (यूटीएमएस) के यूपी-112 भवन में स्थापित 'त्रिनेत्र' सर्वर से भी जुड़ा है।