चंदौली : सगी बहनों ने हाथ पकड़कर गंगा में लगाई छलांग, मल्लाहों ने बचाई जान

चंदौली। बलुआ पुल से मंगलवार की शाम दो सगी बहनों ने हाथ पकड़कर गंगा में छलांग लगा दी। मल्लाहों ने पानी में कूदकर उनकी जान बचाई। दोनों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
 

चंदौली। बलुआ पुल से मंगलवार की शाम दो सगी बहनों ने हाथ पकड़कर गंगा में छलांग लगा दी। मल्लाहों ने पानी में कूदकर उनकी जान बचाई। दोनों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार लोलपुर गांव निवासी रमेश तिवारी की दो पुत्रियां पूजा तिवारी (21) और निधि तिवारी (19) घर में आए दिन कलह से तंग आ गई थीं। ऐसे में मंगलवार को बलुआ पुल पहुंची और हाथ पकड़कर छलांग लगा दी। समीप मौजूद पारस निषाद, नान्हू, नारायण, घूरे व सतीश की नजर पड़ी तो बिना समय गंवाए पानी में कूदकर दोनों को पानी से निकालकर बाहर ले आए।

पानी में डूबने की वजह से युवतियां अचेत हो गई थीं। उन्हें तत्काल एंबुलेंस बुलाकर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।