चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी, 2 कुंतल गांजा के साथ दो अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। बलुआ पुलिस व स्वाट टीम ने सोमवार को मथेला नहर पुलिया के पास से 2.77 क्विटंल गांजा के साथ दो अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर उड़ीसा के सुली से गांजा की खेप लेकर हरियाणा के फरीदाबाद जाने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसपी अमित कुमार ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि बलुआ एसओ उदय प्रताप सिंह व स्वाट टीम प्रभारी बृजेशचंद्र त्रिपाठी गश्त के दौरान चहनियां चौराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर गांजा की खेप लेकर सकलडीहा की ओर से बलुआ आ रहे हैं। इस पर दोनों ने मथेला नहर पुलिया के पास हमराहियों के साथ घेरेबंदी कर ली।
थोड़ी देर बाद एक ट्रक आता दिखा। इसे रोककर तलाशी ली गई, तो प्लास्टिक के नौ बोरों में भरकर रखा 2.77 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। तस्करों ने ट्रक के केबिन के उपर और अंदर बाकायदा अलग से गुप्त चेंबर बनाया था। इसको कालीन से ढंक दिया था। ताकि किसी को पता न चल सके।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सारंग थाना क्षेत्र के पर्वतिया कालोनी निवासी राजेश शर्मा व मनोज राणा के रूप में हुई है। दोनों उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर हरियाणा के फरीदाबाद जा रहे थे।
पुलिस को पूछताछ में बताया कि पिछले काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं। बिहार और उड़ीसा से मादक पदार्थों की खेप ले जाकर हरियाणा में बेचते थे। पुलिस से बचने के लिए हमेशा लिंक रोड का इस्तेमाल करते थे। एसपी ने कहा, तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ताकि जल्दी रिहाई न मिले।