चंदौली : कटेसर की घटना को लेकर पुलिस सख्त, पथराव करने वाले अराजक तत्वों पर होगी कार्रवाई 

मुगलसराय कोतवाली के कटेसर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत की घटना के बाद पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से पथराव की घटना पर खाकी ने सख्त रुख अख्तियार किया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने सीओ व कोतवाल के वाहन पर पथराव करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 
 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के कटेसर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत की घटना के बाद पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से पथराव की घटना पर खाकी ने सख्त रुख अख्तियार किया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने सीओ व कोतवाल के वाहन पर पथराव करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

कटेसर में मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से जोखनलाल (36) की मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने पड़ाव-रामनगर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। सूचना के बाद सीओ अनिल राय व कोतवाल बृजेशचंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण पुलिस को देखते हुए उग्र हो गए और पुलिस वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। इससे कोतवाल का सिर फट गया। 

एसडीएम मनोज पाठक ने मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा देकर शांत कराया। पुलिस पर पथराव की घटना को खाकी ने गंभीरता से लिया है। पुलिस अराजक तत्वों को चिह्नित करने में जुटी है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीम पर पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना में संलिप्त ट्रक चालक को मयवाहन हिरासत में ले लिया गया है।