चंदौली पुलिस ने शातिर गांजा तस्कर को पकड़ा, 560 ग्राम गांजा बरामद
बबुरी थाने की पुलिस ने बुधवार को लेवा-इलिया मार्ग पर भुड़कुड़ा गांव से शातिर तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 560 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली। बबुरी थाने की पुलिस ने बुधवार को लेवा-इलिया मार्ग पर भुड़कुड़ा गांव से शातिर तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 560 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर तस्कर मादक पदार्थ की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में है। इस पर लेवा-इलिया रोड पर भुड़कुड़ा गांव के समीप चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति पैदल ही झोला लेकर आता दिखा। उसे रोककर झोले की तलाशी ली गई तो 560 ग्राम अवैध गांजा मिला। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उसकी पहचान बबुरी कस्बा निवासी बिक्की गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस को बताया कि गांजा की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। पुलिस टीम में एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक शिवकांत पांडेय, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल खरवार, गौरव राय शामिल रहे।