चंदौली : रात्रि कर्फ्यू का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस, बेवजह घूमने वालों को दी हिदायत

चंदौली। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी किया है। इसका पालन कराने के लिए शनिवार की रात पुलिस सड़कों पर उतरी। इस दौरान लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा कर लोगों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील की। साथ ही बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को आगाह किया। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
 

चंदौली। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी किया है। इसका पालन कराने के लिए शनिवार की रात पुलिस सड़कों पर उतरी। इस दौरान लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा कर लोगों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील की। साथ ही बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को आगाह किया। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

शासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रात 11 से सुबह पांच बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। शनिवार की रात से ही आदेश प्रभावी हुआ। ऐसे में पुलिस रात साढ़े दस बजे के बाद इसका पालन कराने के लिए सड़क पर उतरी। बेवजह सड़क पर घूमने वालों को आगाह किया गया।

साथ ही लोगों से मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जागरूक किया गया। पुलिस ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर पाबंदियों के बारे में जानकारी दी। दुकानदारों व आमजन से इसका पालन करने की अपील की। पाबंदी के दौरान बेवजह घर से बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई तय है।

रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, अस्पताल आदि जाने की छूट रहेगी, लेकिन घर से बाहर निकले लोगों के पास इसके साक्ष्य होने चाहिए।