चंदौली : पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, चार आरोपित गिरफ्तार, 129 लीटर अवैध शराब बरामद
चंदौली। अलीनगर पुलिस ने मंगलवार रात चंदरखा गांव स्थित एक खंडहरनुमा मकान में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से चार आरोपितों को असलहा, अवैध शराब, शीशी, शराब बनाने के केमिकल के साथ पकड़ लिया गया।
चंदौली। अलीनगर पुलिस ने मंगलवार रात चंदरखा गांव स्थित एक खंडहरनुमा मकान में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से चार आरोपितों को असलहा, अवैध शराब, शीशी, शराब बनाने के केमिकल के साथ पकड़ लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक विनयप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि चंदरखा गांव में खंडहरनुमा मकान में अवैध शराब फैक्ट्री चल रही है। यहां चार लोग अवैध शराब बनाने में लगे थे। इस पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगे। पहले से सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेरकर उन्हें धर-दबोचा।
मौके से करीब 129 लीटर अवैध देशी शराब, भारी मात्रा में खाली शीशी, रैपर, केमिकल आदि बरामद किए गए। तलाशी में आरोपित परशुरामपुर निवासी पोनू पाल उर्फ राज पाल के पास से एक तमंचा व एक कारतूस, चंदरखा निवासी जितेंद्र पाल के पास से एक तमंचा व एक कारतूस, परशुरामपुर निवासी शेरू पटेल के पास से एक कारतूस व वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मछरहट्टा निवासी आनन्द कुमार के पास से कारतूस बरामद हुआ।
आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे काफी दिनों से अवैध शराब बनाने के धंधे में संलिप्त थे। खाली शीशियों में स्प्रिट भकर रैपर व क्यूआर कोड लगा देते थे। बाजार में इसकी बिक्री करते थे। चुनाव के दौरान इसकी खपत बढ़ने की उम्मीद थी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओ के साथ ही एसआई महमूद आलम, ताराचंद्र सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, सुमित कुमार सिंह, सिनील सिंह, छोटेलाल यादव, संदीप कुमार, अजीत यादव आदि शामिल रहे।