चंदौली पुलिस ने किया तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, 15 गोवंश बरामद 

अलीनगर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र के सिंघीताली के समीप कंटेनर से 15 राशि गोवंश मुक्त कराया। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। 
 

चंदौली। अलीनगर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र के सिंघीताली के समीप कंटेनर से 15 राशि गोवंश मुक्त कराया। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। 

प्रभारी निरीक्षण संतोष कुमार सिंह को बुधवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर जाने वाले हैं। इस पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सिंघीताली पहुंचकर हाईवे पर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक कंटेनर आता दिखा। पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, तो 15 राशि गोवंश बरामद किए गए। 

इस पर वाहन में सवार रामपुर जनपद के टांडा थाना के टांडा निवासी मुस्तफा, अमेठी के सिरतनगंज थाना के दिवालगढ़ निवासी मोहम्मद सोहराब और मोहम्मद वारिश को गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर तीन चाकू बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया। मवेशी ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिए गए। 

तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि विभिन्न स्थानों से चोरी कर मवेशी बिहार के रास्ते बंगाल ले जाकर बेचते थे। इसके बदले उन्हें अच्छी आमदनी होती है। यदि कहीं कोई रोकता तो उसे धमकाने के लिए चाकू रखा था। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल सूरज कुार, अनुराग सिंह, अक्षयपाल यादव आदि शामिल थे।