चंदौली : पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दो अंतरजनपदीय शातिर बाइक चोरों को पकड़ा, चार बाइक बरामद 

पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार की सुबह जमुरखा तिराहा पुलिया के पास दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गई। एक चोर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ के बाद चालान कर दिया। चोरों के तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। 
 

चंदौली। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार की सुबह जमुरखा तिराहा पुलिया के पास दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गई। एक चोर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ के बाद चालान कर दिया। चोरों के तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। 

धीना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार की सुबह जनौली तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोरी की तीन बाइक लेकर कमालपुर से जमुरखा की तरफ जाने वाले हैं। इस पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने जमुरखा जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास पहुंचकर जाल बिछा दिया। पुलिसकर्मियों ने अपने वाहन दूसरी तरफ खड़े कर दिए, ताकि चोरों को पुलिस की घेरेबंदी का अहसास न होने पाए। थोड़ी देर इंतजार के बाद तीन बाइक से तीन लोग आते दिखे। जैसे ही तीनों नजदीक पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा देख चोर बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि पुलिसकर्मियों ने दो को रोक लिया। जबकि तीसरा वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहा। 

गिरफ्तार चोरों की पहचान धानापुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी युसूफ अली व मुगलसराय कोतवाली के मोहम्मद कबलतैन उर्फ सलमान के रूप में हुई है। उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दूसरे स्थानों से वाहन चोरी करते थे। इसे लाकर कमालपुर पंचायत भवन के पास रख देते थे। 

पिछले दिन मिर्जापुर कचहरी से बाइक चोरी की थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कमालपुर पंचायत भवन के पास से एक बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा बाइक बरामद की। पुलिस टीम में एसओ अतुल कुमार, एसआई दुर्गादत्त यादव, कपिलदेव यादव, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, आनंद सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, राजेश यादव, शादाब रेन, राकेश यादव, अमित यादव शामिल रहे।