चंदौली : घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस, हत्या के मुख्य आरोपित को पकड़ा
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया में युवक की लाठी डंडे से पीटकर की गई हत्या की घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। घटना के सात घंटे बाद ही हत्या के मुख्य आरोपित कमला यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाकी नौ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने हत्यारोपित से पूछताछ की। बताया कि दुकान में आग लगने के बाद विशाल को घर से फोनकर बुलाकर मारा गया।
जानकारी के अनुसार सिकटिया गांव में तीन दिनों से विवाद चल रहा था। एक पक्ष ने दूसरे के दुकान को आग के हवाले किया तो शनिवार की भोर में कमला यादव की दुकान में आग लगा दी गई। पुलिस को तीन दिन पहले ही मामले की सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई करने की बजाए रफा-दफा कर दिया। इससे दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष की नौबत आई।
शनिवार की भोर में दुकान में आग लगने के बाद कमला यादव के पक्ष के लोगों ने विशाल पासवान को फोनकर बुलाया था। वहां पहुंचते ही लाठी-डंडे से प्रहार शुरू कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं व ग्रामीणों के आरोपों से घिरी पुलिस अब सक्रिय हो गई है। हत्या के मुख्य आरोपित कमला यादव को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपितों राजू यादव, रामलखन यादव, श्यामसुंदर उर्फ कतलू, सचिन यादव, बृजेश यादव, पंकज यादव, रंजीत यादव, बाबा यादव और अमर जायसवाल उर्फ मोनू की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
डीएम संजीव सिंह ने आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।