चंदौली : 26 केंद्रों पर हुई पीईटी परीक्षा, कड़ाई के डर से 2914 रहे अनुपस्थित 

जिले के 26 केंद्रों पर मंगलवार को पीइटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) हुई। इसमें दोनों पालियों में कुल 24954 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 22040 ने परीक्षा दी, जबकि 2914 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।  
 

चंदौली। जिले के 26 केंद्रों पर मंगलवार को पीइटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) हुई। इसमें दोनों पालियों में कुल 24954 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 22040 ने परीक्षा दी, जबकि 2914 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।  

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई। इसमें जिले में कुल 12477 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 11017 उपस्थित और 1460 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक हुई। इसमें 12,477 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 11,023 ने परीक्षा दी। वहीं 1454 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर पूरी सतर्कता बरती गई। परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश से पूर्व बाकायदा तलाशी ली गई। मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। हालांकि, इस दौरान कोई नकल सामग्री नहीं मिली। केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। कोरोना को लेकर भी सतर्कता बरती गई। परीक्षार्थियों को कक्षों में दूरी पर बैठाया गया था। 

परीक्षा को लेकर सक्रिय रही पुलिस  
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट रहा। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। एसओ ने चक्रमण कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। वहीं यातायात व्यवस्था पर भी नजर रखी। हालांकि मुख्यालय और पीडीडीयू नगर में कई बार जाम लगा। परीक्षा के दौरान कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।