चंदौली : दो ईंट भट्ठा मजदूरों की निर्मम हत्या से दहशत, हत्यारोपित की ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

जिले में मंगलवार की सुबह दो हत्याओं की सूचना से सनसनी फैल गई। धानापुर के डाबरिया में ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर की विक्षिप्त ने फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। वहीं चकिया कोतवाली क्षेत्र के मंगरौर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का शव जनकपुर माइनर में पड़ा मिला। उसके मुंह और नाक से खून आ रहा था।
 

चंदौली। जिले में मंगलवार की सुबह दो हत्याओं की सूचना से सनसनी फैल गई। धानापुर के डाबरिया में ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर की विक्षिप्त ने फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। वहीं चकिया कोतवाली क्षेत्र के मंगरौर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का शव जनकपुर माइनर में पड़ा मिला। उसके मुंह और नाक से खून आ रहा था। 

डबरिया में ग्रामीणों ने हत्यारोपित को पकड़कर जमकर धुनाई की। पुलिस ने घायल को धानापुर सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों घटनाओं के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव पुलिस को देने से इनकार कर दिया। ग्रामीण 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। सूचना के बाद एसपी अमित कुमार, एएसपी दयाराम, एएसपी नक्सल अनिल कुमार और सीओ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ दो हत्याओं से जिले में दहशत फैल गई। 


धानापुर थानाध्यक्ष के अनुसार प्रह्लादपुर गांव निवासी मेघा बिंद (59) डबरियां में ईंट भट्ठे पर मिट्टी पथाई का काम करते थे। सोमवार की रात खाना खाने के बाद भट्ठे पर ही सोए थे। मंगलवार की भोर में लगभग चार बजे भट्ठे पर पहुंचे लखईपुर निवासी वीरेंद्र ने फावड़ा से प्रहार कर सिर-धड़ से अलग कर दिया। अन्य मजदूरों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित फावड़ा के साथ फरार हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई कर घायल कर दिया।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना से बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शव पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया। एसपी,  एएसपी व सीओ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर परिजनों को शव देने के लिए राजी किया। 

दूसरी घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र के मगरौर गांव की है। यहां ईंट भट्टे पर काम करने वाले शाहपुर निवासी रितेश राम उर्फ हनुमान (24) का शव मंगलवार की सुबह जनकपुर माइनर में पड़ा मिला। मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। ऐसे में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के स्वजनो को मुआवजा दिए जाने व पुलिस अधीक्षक को मौके पर आने की मांग करते हुए हंगामा मचाने लगे। 

सूचना मिलते ही एसडीएम अजय मिश्रा, एएसपी आपरेशन अनिल कुमार व सीओ प्रीति तिवारी मौके पर पहुंची। जल्द हत्याकांड का राजफाश करने का भरोसा दिलाकर ग्रामीणोंं को शांत कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। सोमवार की रात ईट भट्टे पर जेसीबी से मिट्टी की ठुलाई के दौरान रितेश अचानक गायब हो गया था। सुबह ईट भट्टे से लगभग 50 मीटर दूर स्थित जनकपुर माइनर में रितेश का शव देख ग्रामीण सन्न रह गए। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।