चंदौली : पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, 26 अप्रैल को मतदान, 13 से शुरू होगा नामांकन

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 13 अप्रैल से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद जिले में सरगर्मी बढ़ गई है।
 

चंदौली। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 13 अप्रैल से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद जिले में सरगर्मी बढ़ गई है।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 13 से 15 अप्रैल तक चलेगी। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पर्चा दाखिल किया जा सकता है। 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 18 अप्रैल को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी होगी। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। 26 अप्रैल को जिले में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दो मई को सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कार्य समाप्ति तक जारी रहेगी। 

इस बार पंचायत चुनाव में एक जनपद एक चरण प्रक्रिया लागू की गई है। इसके चलते एक साथ सभी ब्लाकों में मतदान होगा। पहले एक जनपद में दो चरणों में भी मतदान कराए जाते थे। इससे दिक्कत होती थी। अधिसूचना जारी होने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है। उधर जिला प्रशासन ने आरक्षण सूची का भी अंतिम प्रकाशन कर दिया है। जिले में 300 आपत्तियां आई थीं, लेकिन ग्राम पंचायत के किसी भी पद पर आरक्षण में बदलाव नहीं हुआ है। इससे शिकायतकर्ताओं को मायूसी हाथ लगी है। 

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव-2021 : चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, वाराणसी में 19 अप्रैल को होगा मतदान 

संभावित प्रत्याशी अब चुनाव की तैयारी में पूरे जी-जान से जुट गए हैं। जिला प्रशासन भी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मजिस्ट्रेट की टीम गांव-गांव भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर, पोस्टर आदि हटवाएगी। गाइडलाइन का पालन न करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।