चंदौली : ऑनलाइन निगरानी से लगेगी मातृ-शिशु मृत्यु दर पर लगाम, मंत्र एप्लिकेशन से जुड़ेंगे एक दर्जन अस्पताल

चंदौली। मातृ व शिशु मृत्यु दर पर लगाम के लिए अब ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। जिले के एक दर्जन अस्पताल ट्रैकिंग एप्लिकेशन (मंत्र) से जुड़ेंगे। इसकी मदद से गर्भवती, जच्चा-बच्चा का इलाज होगा। एएनएम, स्टाफ नर्स को गर्भवती की भर्ती, उपचार व प्रसूता की सेहत, उन्हें रेफर करने या न करने सहित अन्य जानकारियां एप के जरिए देनी होगी। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। जच्चा-बच्चा की जान बचाने और संस्थागत प्रसव की गुणवत्ता में सुधार के लिए एप्लिकेशन मंत्र कारगर साबित होगा।
 

चंदौली। मातृ व शिशु मृत्यु दर पर लगाम के लिए अब ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। जिले के एक दर्जन अस्पताल ट्रैकिंग एप्लिकेशन (मंत्र) से जुड़ेंगे। इसकी मदद से गर्भवती, जच्चा-बच्चा का इलाज होगा। एएनएम, स्टाफ नर्स को गर्भवती की भर्ती, उपचार व प्रसूता की सेहत, उन्हें रेफर करने या न करने सहित अन्य जानकारियां एप के जरिए देनी होगी। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। जच्चा-बच्चा की जान बचाने और संस्थागत प्रसव की गुणवत्ता में सुधार के लिए एप्लिकेशन मंत्र कारगर साबित होगा।

पहले चरण में मंत्र एप्लिकेशन से जिला अस्पताल, मातृ व शिशु विंग, पीपी सेंटर पीडीडीयू नगर समेत सामुदायिक, प्राथमिक व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर को जोड़ा जाएगा। केंद्रों में हुए प्रसव, गर्भवती की सेहत की वर्तमान और पहले की स्थिति, केंद्र पर मिले इलाज का विवरण आदि जानकारियां एप्लिकेशन में अपलोड की जाएंगी। एएनएम व स्टाफ नर्स को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

दरअसल, एप्लिकेशन पर महिलाओं की प्रसव से पूर्व और बाद, दोनों समय के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी अपलोड होगी। इसके जरिए अधिकारी लापरवाही भी पकड़ेंगे। वहीं चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने के कदम भी उठाए जाएंगे।

दूसरे अस्पतालों में कर सकेंगे रेफर
प्रसव के दौरान यदि गर्भवती को यदि दिक्कत होगी तो एप्लिकेशन में फीड जानकारियों को देखकर उन्हें जिला अस्पताल, मातृ-शिशु विंग समेत अन्य बेहतर चिकित्सा सुविधाओं वाले अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। प्रसव के बाद नवजात की देखभाल में भी सहूलियत होगी। यदि शिशु की स्थिति गंभीर रही तो बड़े अस्पताल में भेजकर इलाज कराया जाएगा।

एनीमिया व कुपोषण का डाटा रखेगा एप्लिकेशन  
सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि मंत्र एप्लिकेशन के जरिए प्रसूताओं व नवजात बच्चों की मॉनीटरिंग की जाएगी। स्टाफ नर्स व एएनएम को उनके डाटा फीडिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। एप्लिकेशन में एनीमिया व कुपोषण से ग्रसित बच्चों और माताओं का डाटा भी अपलोड होगा। इससे रजिस्टर भरने से छुटकारा मिलेगा।