चंदौली : कोरोना कर्फ्यू व पंचायत चुनाव को लेकर सड़क पर उतरे अफसर, निकाला फ्लैग मार्च
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गई है। शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इसको लेकर सड़कों पर उतरी। इस दौरान लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। साथ ही अधिकारियों के नंबर अंकित विश्वास पर्ची का भी वितरण किया।
चकिया क्षेत्र में एएसपी आपरेशन अनिल कुमार ने, तो सकलडीहा क्षेत्र में एएसपी दयाराम, एसडीएम विजय कुमार मीणा और सीओ श्रुति गुप्ता ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों को जागरूक किया गया।
अफसरों ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है। ऐसे में किसी तरह का गलत कार्य न करें, जिसकी वजह से परेशानी झेलनी पड़े। किसी भी प्रत्याशी अथवा समर्थक के भय अथवा लालच में आकर कदापि वोट न दें। यदि कोई भी प्रत्याशी अथवा समर्थक अनैतिक कार्य करता है तो विश्वास पर्ची पर अंकित नंबरों पर फोनकर तत्काल सूचित करें।
उपद्रवियों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया जाएगा। चुनाव में अशांति की आशंका पर कुछ लोगों को चिह्नित कर लाल चेतावनी कार्ड दिए गए हैं। उनका पूरा रिकार्ड पुलिस के पास है। यदि मतदान के दौरान गड़बड़ी में किसी तरह की संलिप्तता पाई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने कोरोना को लेकर भी लोगों को जागरूक किया और कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए सप्ताह में शनिवार व रविवार को दो दिनों तक कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को सड़क पर घूमने की अनुमति नहीं है। ऐसे में निर्देशों का पालन करें। हमेशा मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी के पालन के साथ ही स्वच्छता अपनाएं।