चंदौली : ज़िले के प्रथम नागरिक को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ

जिले के प्रथम नागरिक दीनानाथ शर्मा व जिला पंचायत सदस्यों को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कार्यालय सभागार में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद विभिन्न समितियों के गठन की प्रक्रिया पूरी की गई। हालांकि सपा समर्थित सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से मुखर दिखे। समितियों के गठन में पारदर्शिता न बरते जाने का आरोप लगाया। वहीं पिछले कार्यकाल के अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग की। 
 

चंदौली। जिले के प्रथम नागरिक दीनानाथ शर्मा व जिला पंचायत सदस्यों को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कार्यालय सभागार में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद विभिन्न समितियों के गठन की प्रक्रिया पूरी की गई। हालांकि सपा समर्थित सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से मुखर दिखे। समितियों के गठन में पारदर्शिता न बरते जाने का आरोप लगाया। वहीं पिछले कार्यकाल के अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग की। 

जिलाधिकारी ने नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया। अध्यक्ष ने जिले के विकास का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े जिले में विकास का पहिया रुकने नहीं दिया जाएगा। जिला पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी विकास कार्यों को गति दी जाएगी। विकास कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

कोशिश की जाएगी कि जनता को किसी तरह की परेशानी न होने पाए। उन्होंने छह समितियों की घोषणा की। विकास कार्यों का खाका तैयार करने व योजनाओं की निगरानी के लिए छह समितियों का गठन किया गया है। नियोजन व विकास समिति जिले के विकास की रूपरेखा तैयार करेगी। शिक्षा समिति शिक्षा प्रणाली, निर्माण समिति कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी। 

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण समिति इससे जुड़ी योजनाओं और प्रशासनिक समिति कर्मियों विषयक और सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर नजर रखेगी। सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मनमाने तरीके से समितियों का गठन किया गया है। इसको लेकर सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया गया। 

पिछले कार्यकाल के कई कार्य अधूरे हैं। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए। चकिया विधायक शारदा प्रसाद, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर के साथ ही विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 


पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के मंच पर मौजूद होने पर आपत्ति

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह की मंच पर मौजूदगी भी सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को अखरती रही। इसको लेकर सवाल भी खड़े किए कि आखिर किस अधिकार से वे मंच पर मौजूद हैं। उन्होंने सांसद प्रतिनिधि के तौर पर मंच पर मौजूद होने की बात कहकर सदस्यों को किसी तरह शांत कराया।