चंदौली : बारिश के मद्देनजर 28 व 29 दिसंबर को किसान ऑफलाइन बेच सकेंगे धान, शासन ने दी रियायत
चंदौली। किसानों की मांग पर शासन ने दो दिन ऑफलाइन ढंग से धान बेचने की छूट दे दी है। किसान 28 व 29 दिसंबर को क्रय केंद्रों पर ऑफलाइन तरीके से अपनी उपज बेच सकेंगे। इससे किसानों को सहूलियत होगी। दो दिन मौसम बिगड़ने के अलर्ट के मद्देनजर यह रियायत दी गई है। इसके बाद ऑनलाइन टोकन से धान की खरीद होगी।
जिले में धान खरीद में तमाम तरह की धांधली के मामले सामने आ रहे थे। केंद्र प्रभारी बिचौलियों की उपज खरीद रहे थे। वहीं किसानों को केंद्रों से टरकाया जा रहा था। शासन तक शिकायत पहुंची तो ऑनलाइन टोकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। किसानों को खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन टोकन निकलना पड़ रहा था। इस पर खरीद की तिथि, क्रय केंद्र व मात्रा अंकित रहती थी। हालांकि विभाग की वेबसाइट सुस्त होने की वजह से ऑनलाइन टोकन नहीं निकल पा रहे थे। इससे किसानों के लिए परेशानी बढ़ गई थी।
किसानों ने भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय के जनपद आगमन के दौरान इसको लेकर शिकायत की थी। केंद्रीय मंत्री ने शासन स्तर पर वार्ता की। शासन ने किसानों की समस्या को देखते हुए 28 व 29 दिसंबर को ऑफलाइन ढंग से धान बेचने की छूट दे दी है। जिला खाद्य व विपणन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन ने किसानों की समस्या को देखते हुए दो दिन ऑफलाइन टोकन के जरिए धान खरीद का निर्देश दिया है। 28 व 29 दिसंबर को क्रय केंद्रों पर आफलाइन टोकन व नंबर से खरीद होगी। जिन किसानों ने इस तिथि का ऑनलाइन टोकन निकाला था, वे रद माने जाएंगे।