चंदौली : ब्लाक प्रमुख के लिए अधिसूचना जारी, आठ को नामांकन, 10 को मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार आठ जुलाई को सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन होगा। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं नौ को नामांकन वापसी होगी। 10 को ब्लाकों में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद कार्य समाप्ति तक मतों की गिनती होगी। 
 

चंदौली। राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार आठ जुलाई को सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन होगा। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं नौ को नामांकन वापसी होगी। 10 को ब्लाकों में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद कार्य समाप्ति तक मतों की गिनती होगी। 

ब्लाक प्रमुख चुनाव की पूरी प्रक्रिया आठ से 10 जुलाई तक महज तीन दिनों में संपन्न कराई जाएगी। ब्लाक प्रमुखों के निर्वाचन की प्रक्रिया ब्लाक मुख्यालयों पर संपन्न होगी। ब्लाक मुख्यालयों से नामांकन पत्रों की बिक्री कल से शुरू होने की उम्मीद है। यहीं प्रत्याशियों का नामांकन होगा। वहीं 10 जुलाई को आरओ की देखरेख में मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। 

जिले के 868 क्षेत्र पंचायत सदस्य नौ ब्लाकों में प्रमुख का चुनाव करेंगे। दरअसल, कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव में विलंब हुआ। ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल भी मई में ही समाप्त हो गया था। ऐसे में क्षेत्र पंचायत से कराए जाने वाले विकास कार्य अटक गए थे। ऐसे में आयोग ने शीघ्रता दिखाते हुए अधिसूचना जारी कर दी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जल्द ही आरओ की नियुक्ति कर दी जाएगी। ताकि मतदान को सकुशल संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने कहा, आयोग ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिले में निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराया जाएगा।