चंदौली : तुरंत पता चलेगी मुकदमे की अगली तारीख, जनपद न्यायालय में ई-सेवा केंद्र की हुई शुरूआत
चंदौली। जनपद न्यायालय में सोमवार को ई-सेवा केंद्र की शुरूआत हुई। जिला जज विनय कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इसके माध्यम से वादकारियों को मुकदमे की अगली तिथि की जानकारी मिल जाएगी। वहीं जेल में बंद परिवार के सदस्यों से ई-मुलाकात भी कर सकेंगे। आनलाइन सुविधा शुरू होने से न्यायिक प्रणाली में तेजी आने की उम्मीद है।
जनपद न्यायालय के सिस्टम आफिसर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ई-सेवा केंद्र के जरिए वादकारी मुकदमों की ई-फाइलिंग कर सकते हैं। न्यायालय शुल्क का आनलाइन भुगतान कर सकेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग से जानकारी व सहायता, न्यायाधीशों की छुट्टी, न्याय विभाग की निश्शुल्क सेवाओं के बारे में लोग जान सकेंगे।
इसके अलावा जेल में बंद परिवार के किसी सदस्य से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ई-मुलाकात कर सकते हैं। सबसे अहम वादकारियों को तत्काल मुकदमे की स्थिति, सुनवाई की अगली तिथि समेत अन्य विवरण की जानकारी मिल जाएगी। किसी मुकदमे की प्रमाणित प्रतियां निकालने के लिए आनलाइन आवेदन में भी सुविधा होगी।
आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर को लागू करने और प्राप्त करने में मदद, विशेष न्यायालय के सीन, वाद सूची, मामले के बारे में प्रश्नों को संभालने और सुनवाई के लिए बुलाया गया अथवा नहीं आदि के बारे में जानकारी मिल जाएगी। न्यायालयों में यातायात चालान, आनलाइन कंपाउंडिंग चालान व अन्य छोटे अपराध, ई-कोर्ट परियोजना और ई-मेल, वाट्सएप के जरिए न्यायिक आदेशों व निर्णयों की साफ्ट कापी प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश जगदीश प्रसाद, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी अंबर रावत, अपर जनपद न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद, मुन्ना प्रसाद व योगेश दुबे समेत अधिवक्ता मौजूद रहे।