चंदौली : छूटे कार्मिक शनिवार को प्राप्त करें प्रशिक्षण वरना होगी कार्रवाई
चंदौली। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में शुक्रवार को मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान चुनाव की बारीकियां सिखाई गईं। 108 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। शनिवार को प्रशिक्षण समाप्त होगा। अनुपस्थित कार्मिकों को अंतिम दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया गया है। लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को दोनों पालियों में 14 पीठासीन, 33 प्रथम मतदान, 30 द्वितीय मतदान अधिकारी और 31 तृतीय मतदान अधिकारी गायब रहे। इसकी जानकारी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों को अंतिम दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव ड्यूटी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कार्मिक अंतिम दिन प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसकी समस्त जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक पदमकांत शुक्ला ने मतदान की बारीकियां सिखाईं। बोले, पंचायत चुनाव को पारदर्शितापूर्ण ढंग से संपन्न कराना कार्मिकों की जिम्मेदारी है। उन पर किसी तरह के आरोप नहीं लगने चाहिए। आयोग के मानक के अनुरूप मतदान को संपन्न कराएं। यदि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ तत्काल सूचना दें। डीसी एमआरएलएम एमपी चौबे, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह व अन्य मौजूद थे।