चंदौली : प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के दिये निर्देश
चंदौली। एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर गुरुवार को चंदौली आए प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने जिला अस्पताल व एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारियां देखीं। साथ ही दवाइयों व संसाधनों की उपलब्धता के बारे में सीएमओ से जानकारी ली। मंत्री ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने एकीकृत कोविड कमांड सेंटर में होम आइसोलेशन मरीजों से बातचीत के आधार पर तैयार की गई पंजिका का अवलोकन किया। वहीं नियमित मरीजों से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि यदि घर पर रहकर मरीजों की हालत में सुधार नहीं हो रहा तो उन्हें बिना देर किए अस्पतालों में भर्ती किया जाए। हर हाल में कोरोना से मृत्यु दर को रोकना होगा। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे। यहां आक्सीजन प्लांट, कक्ष और वार्डों का अवलोकन किया।
उन्होंने सीएमओ से अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। वहीं मरीजों को मिल सुविधाओं के बाबत पूछताछ की। उन्होंने कहा कि स्टाक खत्म होने से पहले ही दवाइयों की डिमांड भेज दें। ताकि समय से आपूर्ति की जा सके। मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।