चंदौली : तेज रफ्तार बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत

चंदौली। चकिया कोतवाली के बिसौरी गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के पुत्र महेंद्र ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
 

चंदौली। चकिया कोतवाली के बिसौरी गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बिसौरी गांव निवासी सुलेमान (55) मंगलवार की शाम किराना का सामान खरीदने के लिए शिकारगंज गए थे। शाम के वक्त कोई सवारी वाहन न मिलने से पैदल ही घर लौट रहे थे। गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्हें निजी वाहन से लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र महेंद्र ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें आरोप लगाया है कि जिस बाइक से दुर्घटना हुई उसे प्रभु नारायण पुर गांव निवासी सूर्य प्रकाश सिंह चला रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।